Saturday, November 17, 2012

हे छठी मैया

बहुत मेहनत कर
बाग़ के माली और मालिन ने
अपने बगिया के पौधों की
की थी रखवाली .........
लम्बे इन्तजार के बाद ....
उसकी  बगिया में कलियाँ ..
खिलखिलाई थी .....पर ....
पता नहीं कैसे,.......
विधंसी तूफान की नज़र ...
मालिन के खुशियों पर
पड़ गई ...
और ....मालिन उसके
झंझावातों में उलझ गई ....

हे छठी मैया ....अपनी ..
दृढ प्रतिज्ञ भक्तन से जाकर कहो ......
बाग़ के सारे सदस्य  बेचैन है उसके बिना ...
तुम जीवन  शक्ति बनकर बहो .... 

सभी नतमस्तक हैं
उसकी जिद के आगे
बहुत देर हो गई .....
मेरी दीदी को कह दो ...
कब से सुबह  हो गई ...
अब तो  तुम जागो ....

हे छठी मैया .....
अगली छठ में
मैं भी तेरे पास आउंगी ......
मेरी दीदी को जगा दो ...
तुम्हे श्रद्धा के अर्घ चढ़ाऊँगी
तुम्हारी शक्ति से संवरते हैं ...
भक्तों के बिगड़े काज ....
विनती है ...छठी मैया ..
सुनो अर्ज हमारी आज,....
सुनो अर्ज हमारी आज .....
                                  ब्लोगर साथियों ....आप भी मेरी दीदी के लिए दुआ कीजिये ....की  वो जल्द ही स्वस्थ्य  हो जाए ....

Friday, November 9, 2012

साथ हमारा

एक तिनके के सहारे
डूबनेवाला तट पर आ जाता है
मंद समीर का झोंका भी ..
जीने का सहारा बन जाता है .....
 
खुद पर विश्वास किया जिसने ...
मंजिलें उसी ने पाई है
राह की बाधाएं भी भला कभी ...
जीतनेवाले को रोक पाई है ?
 
मोती चाहिए तुम्हे अगर तो ?
जलधि में समाना  होगा
अंधियारे को दूर कर सको
वो बाती  बनकर जलना होगा .....
 
प्रथम परिचय को भूल न पाए
इसके लिए अहर्निश
,साथी ....  तुमको ...चलना होगा ....
साथी  तुमको चलना ही होगा ....
 
सूरज चलता
चंदा चलता
चलता है .....
जग सारा ....
 
छोटी सी इस जिन्दगी में .....
रहे सदा साथ हमारा ... ..........दिवाली की बहुत -बहुत शुभकामनाएं ......

Friday, November 2, 2012

मेरा चाँद

मन की जमीं पे
खुशियों के फूल खिलते हैं
निशा  -पति जैसे चाँद जब .....
हरेक पत्नी को मिलते हैं .....

नभ में चमकनेवाले ...
.हे करवाचौथ के चाँद
सुहाग पर्व के इस ..
पावन अवसर पर मैं ....
तुम्हे सच्चे दिल से
पूजती हूँ ....
रहूँ सदा सुहागन .......
यही तुमसे वरदान
मांगती हूँ ........



जैसे,...... तेरी चांदनी
निशा के सारे    तम
 हर लेती है,.....
प्यार  के खुमारी से उसके
आँचल को भर देती है ...वैसे ही ....
मेरे चाँद को भी कुछ तरकीब बता दो
प्रिया को खुश रखने के ?????????
सारे ,......     गुप्त रहस्य बतला दो ........



देखा है ...मैंने
जीवन के सफर में
मुझपर आई हर मुसीबत के क्षण में .....
मेरे चाँद की आँखें होती है ...नम ....
मेरा चाँद ..किसी भी मामले में ...
नहीं है तुमसे कम ......



जानती हूँ मैं ...
संगीत में राग होता है
सूरज में आग होता है
और तो और ?
सुन्दरता की मिसाल हो तुम .....पर,.....
तुममें भी दाग होता है तो भला ?
मेरा चाँद बेदाग़ कैसे हो सकता है ?
यही सोच मैंने अपने चाँद की हर ..
अच्छाई और बुराई को तहेदिल से अपनाया है ...
उनके साथ प्यारा सा जहाँ बसाया है ....



तुम्हारी चांदनी की तरह
चमके ..समय के साथ ..
समायोजन और प्यार  हमारा 
करती यही कोशिश
पूरी हो हर सुहागन की
ये तमन्ना ......
देना यही आशीष .....